सही तरीके से खुद का नया बिजनेस कैसे शुरू करें? | How To Start New Business In Hindi |To Start a Business in Hindi



नमस्कार दोस्तों, इस बिजनेस ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है.


How To Start New Business In Hindi : जब कोई साधारण व्यक्ति से पूछा जाता है कि क्या आप बिजनेस करना पसंद करते हैं या नौकरी करना.


इसका उत्तर– ज्यादातर व्यक्तियों का उत्तर नौकरी करना ही होता है और कभी कभी लोग हिम्मत जुटा पाते हैं कि हमें बिजनेस करना चाहिए.



बिजनेस में कई तरह की परेशानियाँ दिखाई देने के कारण अधिकतर व्यक्ति बिजनेस के बारे में सोचते ही नहीं है कि हमें एक बिजनेस करने की जरूरत है.



जो व्यक्ति बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं और शुरुआत करते हैं तो वह व्यक्ति धीरे-धीरे सीखते हैं और उसके बाद में बिजनेस को करना सीख जाता है.



किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए टीम के सदस्यों के साथ प्लान करने के बाद अपने बिजनेस आइडिया को शुरू करना होता है. जो कि हमारे बिजनेस को बड़ा करने  के लिए भविष्य में सबसे उपयोगी साबित हो सकता है.



सबसे पहले हमें एक विशेष तरीकों को समझने और जानने की जरूरत पड़ता है.


इस पोस्ट के माध्यम से बिजनेस से संबंधित खुद का नया बिजनेस कैसे शुरू करें? –How to Start a Business in Hindi समझने के साथ-साथ पढ़ने की कोशिश करते हैं.



बिजनेस एक ऐसा होता है जिसके बारे में आपको सही जानकारी नहीं मिल पाती है क्योंकि बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको किसी न किसी प्रकार का संघर्ष करना ही पड़ता है. 


चाहे वह पैसे की बात हो या जिंदगी में उतार-चढ़ाव होने की बात हो इस प्रकार की संभावनाएं हमेंशा बनी रहती है, इसलिए बिजनेस को संभावना का खेल कहा जाता है.



लेकिन जो व्यक्ति बिजनेस करके कुछ बड़ा करना चाहता है. उसके लिए बड़ी-बड़ी असंभव होने वाली बात भी संभव साबित हो जाता है और साधारण व्यक्ति उस सोच तक नहीं पहुंच पाते हैं. 


बिजनेस को करने से पहले ही हार मान लेते हैं, इसी वजह से वह बिजनेस को शुरुआत ही नहीं करते हैं.


नया बिजनेस कैसे शुरू करें – How to Start a Business in Hindi

Image Of Start New Business in Hindi



नया बिजनेस कैसे शुरू करें? – How To Start New Business In Hindi


1. बिजनेस के लिए आइडिया का चुनाव करें


कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कोई एक बिजनेस आइडिया जरूर होना चाहिए.


बिजनेस आइडिया के माध्यम से बिजनेस प्लान बना पाते हैं और रिसर्च करके मार्केट में अच्छा प्रोडक्ट उतार सकते हैं.


2. यूनिक बिजनेस आइडिया से लाभ अधिक हो सकता है


मार्केट में कई प्रकार के बिजनेस आइडिया मौजूद है इसलिए अधिक लाभ कमाने के लिए आपके पास यूनिक बिजनेस आइडिया जरूर होना चाहिए, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा बिजनेस के माध्यम से लाभ कमा सकें.


यूनिक बिजनेस आइडिया तभी आपके दिमाग में आता है जब आप मार्केट की जरूरत के अनुसार अपना रिसर्च करते हैं.



3. अपने स्किल के अनुसार ही व्यवसाय का चुनाव करें


कोई भी व्यवसाय को शुरुआत करने से पहले उसे सीखना होता है कि बिजनेस को कैसे करना चाहिए, किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमें किस प्रकार के गलतियाँ नहीं करनी चाहिए. 



इसलिए आपको अपने स्किल के अनुसार से ही सही व्यवसाय का चुनाव करना चाहिए इससे आपका ही फायदा होगा क्योंकि आपको उस में इंटरेस्ट होगा.



4. बिजनेस करने के सही स्थान का चयन ध्यान से करें


बिजनेस करने के लिए सही स्थान का चुनाव करने से पहले आपको ध्यान देना बहुत जरूरी होता है कि ग्राहक हमारे पास कैसे पहुंचे, भविष्य में ग्राहक की समस्या को कैसे हल किया जा सकता है, वातावरण किस तरह का होना चाहिए, वाहन का आना-जाना का ख्याल कैसे रखें, बिजली, पानी की सुविधा कैसे उपलब्ध हो सके और छोटी-छोटी बातों को कैसे पूरा किया जा सकता है.


बिजनेस करने के लिए सही स्थान का चुनाव करना मुश्किल जरूर होता है, लेकिन सही निर्णय ही आपके बिजनेस को नई मोड़ या नई दिशा दे सकता है.



5. बिजनेस और बाजार का विश्लेषण सही से करें


बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही बिजनेस की शुरुआत की जाती है. इसलिए सबसे पहले आपको बाजार की जरूरतों को अच्छी तरह से गहराई से समझना अति आवश्यक होता है. 


उसके बाद में ही बिजनेस आइडिया को यूनिक बनाना होता है फिर उस बिजनेस आइडिया को इस्तेमाल करते हुए अच्छा समाधान ढूंढने के बाद मार्केट गैप को ध्यान में रखते हुए अच्छा प्रोडक्ट बनाना होता है, उसके बाद में बाजार में उतारना पड़ता है.


इसलिए कोई भी बिजनेस को शुरुआत करने से पहले बाजार और बिजनेस के बारे में विश्लेषण जरूर कर लें.


6. बिजनेस में होने वाले कुल खर्च या टोटल इन्वेस्टमेंट का Calculation धैर्य के साथ करें


हिसाब-किताब किसी भी बिजनेस में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसलिए बिजनेस में होने वाले कुल खर्च का जोड़-घटाव यानि कि लाभ-हानि का आकलन करने के लिए धैर्य से काम लेना होता है.


कभी-कभी हमें लाभ से ज्यादा हानि हो जाता है, तो 

नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन खर्च से संबंधित हर छोटी- बड़ी खर्च का ध्यान रखना चाहिए.



7. Business Strategy बनाने के लिए R & D का सहारा लेकर बनाएं


जब कोई व्यक्ति बिना अनुभव किए हुए नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है, तो उसे कम-से-कम रिसर्च एंड डेवलपमेंट का सहारा जरुर लेना चाहिए. 



बिना रिसर्च एंड डेवलपमेंट का सहारा लिए उसका बिजेनस भविष्य में लाभ देने के बजाय हानि दे सकता है.


जब कोई बिजनेसमैन रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेक्निक को अपनाता है तो अपना अनुभव उस चीज में लगाता है और अच्छे से समझकर मार्केट के अनुसार एक बेहतरीन प्रोडक्ट लाने की कोशिश करता है, जिससे उसको भविष्य में लाभ भी मिलता है.



इसलिए दोस्तों, Business Strategy बनाने के लिए R & D का सहायता लेकर बनाएं.



8. Marketing Techniques को सीखकर इस्तेमाल करें


यदि आपने मार्केटिंग के बारे में नहीं जाना तो आपने बहुत सारे चीजों को नजरअंदाज कर दिया है. मार्केटिंग टेक्निक

का इस्तेमाल करते हुए कोई भी बिजनेस आइडिया को जीरो से बड़ा बना सकते हैं.



क्योंकि हर बिजेनस की शुरुआत जीरो से ही होती है और धीरे-धीरे समय के अनुसार मार्केटिंग टेक्निक की सहायता से बिजेनस बड़ा बनता है.



9. सीखने वाले व्यक्ति को काम पर लगाएं


दोस्तों यदि आप अपने बिजनेस की शुरुआत किए हैं, किसी कामचोर व्यक्ति को काम पर लगाए हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती मानी जाएगी.



क्योंकि बिजनेस लाइन में जो भी व्यक्ति सीखने वाले होते हैं. उसे ट्रेनिंग के माध्यम से सीखा करके काम करवा सकते हैं.


लेकिन जो व्यक्ति सीखना ही नहीं चाहते हैं, उसे कितना भी महँगा ट्रेनिंग या कोर्स करा दें, उसके बावजूद उससे कोई बिजनेस के लिए फायदा नहीं होता है. 


बिजनेस लाइन में, एक नया बिजनेस कितना बड़ा या छोटा कहलाएगा यह सब लाभ और हानि के अनुसार मापा जाता है.



इसलिए अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए सीखने वाले और समझदार व्यक्ति को काम पर लगाना चाहिए.


जो व्यक्ति सीखने की ललक रखते हैं, उन व्यक्तियों को अपने बिजनेस के उद्देश्य के बारे में बता सकते हैं और बिजनेस को सही से आकलन करते हुए छोटा से बड़ा बना सकते हैं.



10. बिजनेस के लिए पैसे की व्यवस्था करें


छोटे-छोटे बिजनेस की शुरुआत कुछ ही पैसे में किया जा सकता है.


लेकिन जब बड़ा बिजनेस करने की बारी आती है, तो पैसे का निवेश अधिक मात्रा में होता है.


इसलिए दोस्तों बिजनेस आइडिया पर सही ज्ञान हासिल करने के बाद आपको सबसे पहले पैसे की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि आप अपने बिजनेस प्लान को सही से उपयोग या इस्तेमाल कर सकें.



कोई भी बिजनेस को शुरु करने के लिए कुछ-न-कुछ इंवेस्टमेंट जरूर होता है. इसलिए इन्वेस्टमेंट के लिए समय के अनुसार से पैसे की व्यवस्था कर लेना ही बेहतर माना जाता है.


शुरुआती समय से ही पैसे का इस्तेमाल सही से करें, नहीं तो भविष्य में आपके लिए पैसे की तंगी भी आ सकती है. क्योंकि बिजनेस के माध्यम से पैसा बनाने के लिए बस पैसा की जरुरत जरूर होता है. इस बात को हमेंशा याद रखें.



आपने क्या सीखा और समझा :-


प्रिय पाठकों, हमारी हमेंशा कोशिश यही रहती है कि आप हर एक पोस्ट के माध्यम से कुछ न कुछ सीख जरूर लेते जाए. हमें पूरी उम्मीद है कि नया बिजनेस कैसे शुरू करें ? –

How To Start New Business In Hindi Or How to Start a Business in Hindi पोस्ट आपको थोड़ा ही सही लेकिन ज्ञान जरूर दिया होगा.


अपना बहुमूल्य कीमती समय देकर कुछ सीखने और समझने की जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


हँसते रहिए और मुस्कुराते हुए बिजनेस के माध्यम से अपने देश को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रखें.


फिर से नई उत्साह के साथ फिर नई ब्लॉग पोस्ट के द्वारा मुलाकात करते हैं, तब तक के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


 



और नया पुराने