आसानी से समझें वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting in Hindi) | Web Hosting Kya Hai



नमस्ते दोस्तों बिजनेस ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है.


वर्तमान समय में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है उसी प्रकार से बिजनेस को भी टेक्नोलॉजी से जोड़ने की जरुरत पड़ जाती है.


बिजनेस को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए हमें एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती है और वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब होस्टिंग और डोमेन की जरूरत पड़ती है.


दोस्तों आइए इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि वेब होस्टिंग क्या होता है – What is Web Hosting in Hindi और होस्टिंग किस माध्यम से खरीद सकते हैं.


यदि आप ब्लॉगर या किसी बिजनेस के मालिक हैं तो आपको भी इस बात को समझने और सीखने की जरूरत है कि वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदना चाहिए और हमारे लिए वेब होस्टिंग किस प्रकार के सही होनी चाहिए.



दोस्तों अगर आपको कोई भी कहता है कि इस प्रकार का वेब होस्टिंग खरीद लें, तो आंख बंद करके उसका बात नहीं मानना चाहिए बल्कि खुद रिसर्च करें. 


क्योंकि वेब होस्टिंग खरीदना मजाक की बात नहीं है बल्कि वेब होस्टिंग पर ही आपका बिजनेस का वेबसाइट टीका होगा. 


जितना वेब होस्टिंग अच्छा होगा उतना ही आपके वेबसाइट पर ट्राफिक आएगा और आपका बिजनेस भी धीरे-धीरे बढ़ता ही चला जाएगा.


इसलिए इसकी चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए.



वेब होस्टिंग क्या है ( What is Web Hosting in Hindi)

Image Of Web Hosting Kya Hai



Web Hosting क्या है और कहाँ से खरीदें – What Is Web Hosting in Hindi



वेब होस्टिंग क्या है ( What is Web Hosting in Hindi)



किसी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक वेब Server की आवश्यकता होती है. वेब सर्वर को आप कंप्यूटर का  मेमोरी भी कह सकते हैं जिस पर वेबसाइट का डाटा यानी कि इमेज, वीडियो, कंटेंट Save किया जाता है.



साधारण भाषा में वेब होस्टिंग को वेब सर्वर कहा जाता है. वेब सर्वर पर ही वेबसाइट को होस्ट किया जाता है और वेबसाइट डोमेन नेम से जुड़ा हुआ होता है.


आपका बिजनेस वेबसाइट का Domain Name ही इंटरनेट से जुड़ा हुआ होता है.



यानी कि अपना बिजनेस को लोगों तक पहुँचाने के लिए डोमेन नेम और वेब होस्टिंग की जरूरत होती है इससे आपका बिजनेस का प्रचार-प्रसार होता है. 



जो डोमेन नेम होता है वह आपका बिजनेस का नाम से हो सकता है जैसे कि www.techeebusiness.com

और डोमेन नेम को ही होस्ट करने के लिए वेब सर्वर की आवश्यकता होती है.


Domain Name को Web Hosting से Connect करने के बाद आपका Business Website इंटरनेट से जुड़ कर Live हो जाता है, फिर आपका कोई भी ग्राहक दुनिया के किसी भी कोने से आपका वेबसाइट को आसानी से देख सकता है और पढ़कर आपके बिजनेस के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है और आपका प्रोडक्ट कौन-सा उपलब्ध है उसके बारे में भी पता लगा सकता है.


24×7 इंटरनेट से जुड़ कर ग्राहकों को जानकारी प्रदान करता रहता है जिससे आपका बिजनेस छोटा से भी बड़ा बन सकता है.


मार्केट में Web Hosting सेवा प्रदान करने के लि कई कंपनियाँ मौजुद है, जिनमे से कुछ कंपनियाँ मुख्य नाम इस प्रकार है – Hostinger, CloudWays, BlueHost, GoDaddy इत्यादि उपलब्ध हैं.



वेब सर्व प्रोवाइडर मार्केट में कई सारे हैं लेकिन इसकी पहचान आपको ही करनी की आवश्यकता होती है कि हमें किस कंपनी का Web Hosting खरीदनी चाहिए.



आइए उदाहरण के माध्यम से समझते है कि Web Hosting क्या है –


जिस प्रकार से आप घर बनाने के लिए सबसे पहले जमीन खरीदते हैं. ठीक उसी प्रकार से किसी बिजनेस वेबसाइट को बनाने के लिए जमीन की ही तरह वेब होस्टिंग खरीदते हैं.



किसी जमीन पर घर बनाने के लिए सबसे पहले नक्शा तैयार करते हैं, उसके बाद में डिजाइन तैयार किया जाता है और उसके बाद में ही घर को बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है.



ठीक उसी प्रकार से वेबसाइट यानी कि घर के समान होता है. 


जैसे कि वेब होस्टिंग जमीन के समान है और वेबसाइट घर के समान हैं. आपको इस उदाहरण से समझ में आ रहा होगा कि वेब होस्टिंग क्या होता है.



जिस प्रकार से घर का डिजाइन तैयार करवाते हैं उसी प्रकार से वेबसाइट का भी डिजाइन तैयार करने के लिए वेब डिजाइनर और वेब डेवलपर की सहायता लेकर बनाया जाता है. 


और सबसे महत्वपूर्ण बात है –


वेब होस्टिंग खरीदने के बाद आपको एक डोमेन यानी कि बिजनेस का नाम खरीदना होता है जिसे आप एक डोमेन कह सकते हैं, जो इंटरनेट से कनेक्ट होता है.


डोमेन आपका बिजनेस का एड्रेस होता है, जिस प्रकार से घर का एड्रेस होता है.


साधारण उदाहरण से आपको समझ में आ गया होगा कि वेब होस्टिंग क्या होता है.



वेब होस्टिंग खरीदने से पहले क्या Check करें ? - How To Check Best Web Hosting Provider in Hindi


– Litespeed Technology को ध्यान से चेक करें.


– जो Free SSL Certificates दे रहा हो.


– SSD Memory Based Server


– Operating System सही से काम करे


– Daily Backup का Features उपलब्ध हो.


– Website Builder साथ में हो.


– जो Web Hosting में 99.9% का uptime मिलता हो.


– निशुल्क में Site Migration Support मिलें


– 24×7 Support System उपलब्ध हो.


– 24×7 Website Live करने में Web Server का Support बना रहे.


– असीमित Bandwidth उपलब्ध हो


– Free Cache Memory सपोर्ट हो


– Web Server आपके Website के Traffic को Handle सही से करता हो.


– Hacker Attacks का Support उपलब्ध हो.


– Cyber Security को ध्यान में रखते हुए चुनें




वेब होस्टिंग के फीचर्स क्या होने चाहिए (Web Hosting Features)


1. Disk Space / Storage में SSD Type Memory or Storage होना चाहिए.


2. Bandwidth सही होना चाहिए कि वेबसाइट के ट्राफिक को हैंडल कर सकें.


3. Uptime हमेंशा  99.9% होना चाहिए.


4. Control Panel के सभी Features बेहतरीन तरीके से कार्य करना चाहिए.


5. Email Marketing की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए.


6. Backups की सुविधा दैनिक, मासिक, वार्षिक रूप उपलब्ध होना चाहिए.


7. Customer Support 24×7 की सुविधा उपलब्घ होना चाहिए.



वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें (Where to Buy Web Hosting)


1. Godaddy Domain And Web Hosting 


2. Hostinger Cloud Hosting


3. CloudWays Hosting Provider




आपने क्या सीखा और समझा :-


प्रिय पाठकों, हमारी हमेंशा कोशिश यही रहती है कि आप हर एक पोस्ट के माध्यम से कुछ न कुछ सीख जरूर लेते जाए. हमें पूरी उम्मीद है कि वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting in Hindi). पोस्ट आपको थोड़ा ही सही लेकिन ज्ञान जरूर दिया होगा.

 

दोस्तों, अपना बहुमूल्य कीमती समय देकर कुछ सीखने और समझने की जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


जीवन में हँसते रहिए और मुस्कुराते हुए बिजनेस के माध्यम से अपने देश को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रखें.


फिर से नई उत्साह के साथ फिर नई ब्लॉगपोस्ट के द्वारा आपसे मुलाकात करते हैं, तब तक के लिए धन्यवाद.




और नया पुराने