4 चीजें गरीब लोग करते हैं जो अमीर नहीं करते हैं | some things poor people do that the rich don't | Techeebusiness



नमस्ते दोस्तों, इस TecheeBusiness.Com बिजनेस ब्लॉग में आपका स्वागत है.


कौन सी चीजें ऐसी होती है जो गरीब लोग करते हैं और अमीर करने से डरते हैं.


दोस्तों आइए इस ब्लॉग पोस्ट में संक्षिप्त में समझने के साथ जानेंगे कि 4 चीजें गरीब लोग करते हैं जो अमीर नहीं करते हैं - some things poor people do that the rich don't.



यदि गरीब से अमीरी की ओर आगे बढ़ना है तो हमें कुछ बातों को महत्व देना होता है.

क्योंकि इन कारणों के कारण आप गरीब से अमीर भी बन सकते हैं और दूसरी तरफ आप अमीर से गरीब भी बन सकते हैं.


इसीलिए इन बातों को आप नहीं समझ पाएंगे तो सही समय पर जानकारी हासिल नहीं हो सकता है.


some things poor people do that the rich don't image

Image 



4 चीजें गरीब लोग करते हैं जो अमीर नहीं करते हैं - some things poor people do that the rich don't



1. बेवजह समय को बर्बाद करते हैं


गरीब व्यक्ति समय के कीमत को नहीं समझने के कारण ही गरीब गरीब रहता है.


दोस्तों, यदि आप समय का Value को नजरअंदाज कर रहें हैं तो अभी से ही समय के महत्व को अच्छी तरह से समझना शुरू करें, ताकि आप भविष्य में अमीर बनने के मार्ग पर आगे बढ़ सको.



2. केवल बिना मतलब का Information प्राप्त करने की आदत


बिना मतलब का केवल Information प्राप्त करने की आदत ही गरीब व्यक्ति की सबसे बड़ी गलती होती है.


आपके पास कितना भी इंफॉर्मेशन हो उससे अधिक फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन यदि आपके पास कार्य करने की ज्ञान ही गरीबी की मानसिकता से बाहर निकालकर अमीरी की तरफ ले जा सकता है.



3. गरीबी की मानसिकता


जो व्यक्ति किसी भाग्य के वजह से अमीर हो जाते हैं, लेकिन गरीबी मानसिकता के वजह से फिर से कुछ समय के बाद अमीर से गरीब बन जाते हैं.


गरीबी की मानसिकता को आप अपनाए हुए है तो आज से ही अमीरी का मानसिकता अपनाना शुरू कर देना चाहिए.



4. छोटी-छोटी बात के लिए बेवजह दूसरे व्यक्तियों के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हैं


दोस्तों, जब गरीब बस्ती में जाकर एक नजर गौर से देखने की कोशिश करेगें, तो आपको मालूम चल जायेगा कि सुबह से शाम समय के बीच ही कोई न कोई परिवार में लड़ाई-झगड़ा करते हुए जरूर मिल जायेगें.


लेकिन जब अमीर के सोसायटी में जाकर गौर करके एक नजरिया से देखने की कोशिश करेगें.

तो आपको पता चल जायेगा कि अमीर छोटी-छोटी बातों के लिए मदद करना पसंद करते हैं, न कि बेवजह फालतु में लड़ाई-झगड़ा करना.


दोस्तों, आप भी अमीर व्यक्तियों के समान सोच रखने की कोशिश करें, ताकि आप गरीब के समान सोच से बाहर आ सको.



बोनस बिजनेस टिप्स :- 


छोटी या बड़ी कोई भी बिजनेस हो, सही ईमानदारी वाली नियति के साथ बिजनेस करना पसंद करें.

क्योंकि आपने बहुत सारे बिजनेस मॉडल देखें होगें, गलत नियत के साथ किया गया बिजनेस कुछ समय के लिए जरूर चलता है.

फिर कुछ समय के बाद पूरी तरह से बर्बाद या असफल हो जाता है.


सही बिजनेस शुरू करने के बाद लोगों का दिल भी जीतना पड़ता हैं.


लोगों तक पहुँचने के लिए सही बिजनेस मार्केटिंग का ज्ञान का होना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है.



आपने क्या सीखा और समझा :-


दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है, कि 4 चीजें गरीब लोग करते हैं जो अमीर नहीं करते हैं ( some things poor people do that the rich don't). इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आपको समझ में जरूर आ गया होगा कि अगर आप गरीब हो, तो गरीब के समान बर्ताव कभी नहीं रखना चाहिए. 


दोस्तों, यदि आप अमीर होने वाले हो, तो भूलकर भी गरीब जैसा माहौल खुद के दिमाग में नहीं लाने की कोशिश करना चाहिए.




भागदौड़ वाली जिन्दगी के बीच अपना कीमती समय निकालकर पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 


इस बिजनेस ब्लॉग पर नई-नई बिजनेस, पर्सनल फाईनेंस टिप्स से संबंधित आर्टिकल या ब्लॉगपोस्ट के साथ सही ज्ञान पाने के लिए अगली बार जरूर पधारें. हमेंशा की तरह आपका हार्दिक स्वागत रहेगा.



हमेंशा की तरह चेहरे पर प्यारी मुस्कान रखें, और एक प्यारा उपहार वाला जिन्दगी को जागरूक के साथ-साथ सशक्त होकर जीने का प्रयास जारी रखें.





और नया पुराने