नमस्ते पाठकों, इस पोस्ट में आप जानने और समझने की कोशिश करेगें कि बिजनेस और व्यापार में क्या अन्तर है- Business Aur Vyapar mein Kya Antar Hai in Hindi.
और समझें Business Vs Trade in Hindi.
बिजनेस और व्यापार कैसे अलग है ?
बहुत लोगों का मानना होता है कि बिजनेस और व्यापार में कोई फर्क नहीं होता है क्योंकि बिजनेस एक अंग्रेजी वर्ड है तो व्यापार एक हिंदी शब्द है.
उसमें फर्क क्या होगा आपका मानना भी सही है और इसके पीछे कुछ खास कारण तो नहीं है.
लेकिन मैं इसी विषय पर आज आपको पूरी सटीक तरीके से खंडित करने वाला हूँ क्योंकि बिजनेस और व्यापार यह दोनों अलग-अलग से परिभाषित किया गया.
इसका साइन जाता है एक तरफ लेकिन इसका यूज होता है अलग-अलग तरीकों से जबकि एक उद्देश्य एवं मोटीव होता है.
आप बिजनेस सुनते होंगे तो लगता है कि बड़ा या प्रोफेशनल वाला काम है. वही सुनते होंगे व्यापार तो छोटा यानि अनप्रोफेशनल वाला काम के जैसा लगता है.
जबकि दोनों का इशारा एक तरफ ही रहता है लेकिन एक का लेवल हो जाता है ऊपर तो दूसरा करने वालों हो जाता है नीचे.
आप गूगल ट्रांसलेट में बिजनेस वर्ड को हिंदी में ट्रांसलेट करेंगे तो ट्रेंडिंग में दिखाएगा व्यापार उसके बाद.
व्यापार को इंग्लिश में ट्रांसलेट करेंगे तो ट्रेंडिंग में दिखाएगा बिजनेस इसका मतलब क्या है लगेगा कि दोनों एक ही है तो इसमें अलग क्या है. आपको अभी से ही थोड़ी थोड़ी जानकारी मिलनी शुरू हो गई होगी.
बड़े व्यापारी और छोटे व्यापारी या बड़े उद्योगपति कहते सुना होगा. बस इसी का फर्क है बिजनेस और व्यापार में.
इसी को जानेंगे तो आपको अच्छी तरह से समझ में आएगा.
बिजनेस क्या है - Business Kya Hai in Hindi
बिजनेस एक वर्ड है जो इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों रुप में बोलचाल की भाषा में यूज किया जाता है.
इसे खासकर हिंदी में व्यापार, व्यवसाय, रोजगार, पेशा, सरोकार, कारोबार कहा जाता है. ऐसी कंपनी जो लागत से अधिक कमाने की सोच रखता है उसका मालिक सिर्फ एक या बड़े कंपनी के नीचे काम करता है.
फर्म, इंटरप्राइजेज जैसी संस्थाएं जो हमेंशा योजनाबद्ध तरीके से वार्षिक आय को दोगुना करने की कोशिश करता है.
इसका अपडेट हमेंशा होता रहता है वैसे संगठन इनकम करने की अभिलाषा से वस्तुओं तथा सेवा का उत्पादन कर तैयार करता है और वहां से प्रोसेसिंग होते हुए अनेक जगहों पर जाता है. इसका मार्केटिग का बेस बना होता है.
किसी प्रकार की दिक्कत या समस्या नहीं आती है बिजनेस में किसी एक चीज का उत्पादन होता है और फोकस एक पर ही होता है.
अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें -
व्यापार क्या है व व्यापार की परिभाषा क्या है - Vyapar Kya Hai in Hindi
जिस प्रकार से बिजनेस एक वर्ड है उसी प्रकार से व्यापार भी एक हिंदी का शब्द है.
वस्तु एवं सेवा का उत्पादन को अंतिम चरण में आकर उसका तौलभाव एवं क्रय विक्रय तथा खरीद बिक्री कर ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है, इसे बिजनेस का एक छोटा भाग माना जाता है जिसे व्यापार कहते हैं .
इसका मतलब एक व्यक्ति अनेकों कंपनी का उत्पादन भेजता है. उसके बदले में उनके अनुसार से मूल्य देना पड़ता है यानी जो कंपनी के तरफ से रेट फिक्स रहता है उसी के अनुसार से मूल्य दिया जाता है.
मान लीजिए कि एक बैंक है उसका मालिक एक है या एक शहर में मुख्यालय है लेकिन उसका ब्रांच अनेक राज्यों, जिलों, शहरों में है और निरंतर काम हो रहा है.
जबकि शहर मे स्थित बैंक अपनी रोजगार कर रहा है और एक विशेष कम्पनी को लाभ पहुंचा रही है.
बिजनेस और व्यापार में क्या अन्तर है- Business Aur Vyapar mein Kya Antar Hai in Hindi
बिजनेस के अनुसार –
1). वस्तु एवं सेवा का उत्पादन किया जाता है.
2). लाभ का हिस्सा लेकर उसके बाद रेट फिक्स किया जाता है.
3). अधिक से अधिक लाभ लेता है.
4). इसमें अनेकों लोग काम करते हैं.
5). इसे प्रोफेशनल वर्क की तरह देखा जाता है.
6). यह एक बिजनेस का बड़ा रूप है.
7). बिजनेस में फर्म, कंपनी, इंटरप्राइजेज सम्मिलित रहता है.
8). इसकी मार्केटिंग फैली हुई रहती है.
9). यहाँ से व्यापार करने वाले खरीदते हैं.
10). कंपनी को अधिक फायदा पहुंचता है.
11). कंपनी से गुजरते हुए दुकानदार के पास पहुंचता है.
12). भंडारण करने के लिए एवं अत्यधिक आयोजित करने के लिए अर्थात फायदा होने के मकसद से किया जाता है.
व्यापार के अनुसार –
1). वस्तु एवं सेवा का उत्पादन नहीं किया जाता है.
2). कंपनी के निर्धारित रेट से ही ग्राहकों के पास बेचा जाता है.
3). यह सीमित लाभ ही ले पाता है.
4). इसमें सीमित लोग ही काम करते हैं.
5). इसे नन् प्रोफेशनल की तरह देखा जाता है.
6). यह बिजनेस का छोटा रूप माना जाता है.
7). व्यापार में दुकान, बाजार सम्मिलित होता है.
8). व्यापार में सिर्फ दो लोग का जोड़ा मारा जाता है पहला होता है भेजने वाला तथा दूसरा होता है खरीदने वाला.
9). व्यापार करने के उद्देश्य से बेचते हैं.
10). दुकानदार या व्यापारी को कुछ ही फायदा पहुंचता है.
11). दुकानदार से डायरेक्ट ग्राहक के पास पहुंचता है.
12). रोजगार और रोजी रोटी के लिए व्यापार कर लाभ लिया जाता है.
आपने क्या सीखा :-
प्रिय पाठकों, हमें उम्मीद है कि आपको बिजनेस और व्यापार कैसे अलग है, बिजनेस और व्यापार में क्या अन्तर है- Business Aur Vyapar Mein Kya Antar Hai in Hindi जानकारी मिल चुकी होगी.
नाम बड़ा है, मार्केटिंग फैला हुआ है तथा लागत से अधिक लाभ हो रहा है उसे बिजनेस कहा जाता है और जिसका नाम सीमित रूप में होता है जिसे आम जनता खरीदती है उसे व्यापारी कहा जाता है.
व्यापारी के एक्टिविटी को ही व्यापार कहा जाता है.
आपका बहुत धन्यवाद.