आखिर जानें WebP क्या है ? –JPEG,PNG को WebP में कैसे Convert करें (What is WebP in Hindi)



प्रिय पाठकों नमस्ते,

वर्तमान में देखा जाए तो वेब डेवलपर, ब्लॉग को चलाने वाले ब्लॉगर को यह समस्या हमेंशा बनी रहती है, कि हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के स्पीड को फास्ट कैसे किया जाए.


ज्यादातर वेबसाइट में ही समस्या होती है, कि इमेज का साइज अधिक बड़ा होने के कारण लोडिंग स्पीड में समस्याएं उत्पन्न होते रहता है.




अगर आप एक वेब डेवलपर हैं या ब्लॉगर हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, क्योंकि आप इस पोस्ट में आप जानेंगे कि वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले इमेज फॉर्मेट के बारे में यानी कि WebP क्या है और वेबपी इमेज फॉर्मेट को इस्तेमाल करने से आपको क्या फायदा होगा.


आखिर जानें WebP क्या है और JPEG,PNG को WebP में कैसे Convert करें (What is WebP in Hindi).





WebP क्या है ? - What is WebP in Hindi



Webp एक प्रकार का इमेज फॉर्मेट है जोकि वेब पेज के लोडिंग स्पीड में सहायक होता है।


वेब पी इमेज फॉर्मेट का एक्सटेंशन .webp है, जो कि फाइल नेम के बाद डॉट वेब पी एक्सटेंशन को जोड़ा जाता है.



जैसे कि अब कोई भी इमेज को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करते हैं, तो उसका इमेज का फॉर्मेट आपको डाउनलोड करने के बाद पता लग जाता है कि किस फॉर्मेट में हैं चाहे वह .jpeg or .jpg या .png या अन्य फॉर्मेट में हो सकता है.


जैसे-

File Name + .webp (Image Extension)



webpimage.webp


Blogging Junun Image.webp




WebP इमेज फॉर्मेट को किसके द्वारा बनाया गया है ?


वेब पी इमेज फॉर्मेट को गूगल के द्वारा बनाया गया है, जोकि वेबसाइट की इमेज को लाइट वेट करने के उद्देश्य से बनाया गया.


वर्तमान में कई वेबसाइट में आपको .WebP वाले एक्सटेंशन के साथ इमेज मिल जाएगा.


वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को फास्ट (तेज) करने के लिए वेबपी इमेज फॉर्मेट को बनाया गया था, जो कि एक सार्थक पहल रही है.





WebP क्यों जरूरी है ?



वापी इमेज फॉरमैट इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि बीपी लोडिंग स्पीड को तेज करने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाता है और इमेज को लाइट वेट बनाने के लिए वेब इमेज फॉर्मेट का इस्तेमाल करना किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बेहतर साबित हो सकता है.


वेबपी इमेज फॉर्मेट को इस्तेमाल करने से नुकसान नहीं होता है, बल्कि इसके कई सारे फायदे भी होते हैं।




WebP के फायदे क्या-क्या है ?


 आइए समझने की कोशिश करते हैं, कि वेबपी के फायदे क्या-क्या है.

जो कि एक ब्लॉगर या वेब डेवलपर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।


  • एक वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को तेज बनाने के लिए महत्वपूर्ण के साथ-साथ सहायक होता है.

  • इमेज की क्वालिटी को ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है.

  • वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज करने में सहायक होता है.

  • वेबसाइट या ब्लॉग में इस्तेमाल होने वाले इमेज को लाइट वेट बना देता है जोकि वेबसाइट के थीम के लोडिंग टाइम को कम कर देता है.

  • .JPG या .PNG इमेज के साइज को .webp एक्सटेंशन इमेज के साइज को कम कर देता है.




Image Compress kaise kare ?


आप अपनी वेबसाइट पर इमेज को अपलोड करने से पहले कंप्रेस करने के बाद ही अपलोड करना चाहिए.


कंप्रेस किया हुआ इमेज आपके वेबसाइट या ब्लॉग को इंप्रूव करने में भी सहायक साबित होता है.


एक वेब डेवलपर या ब्लॉगर के तौर पर आपको यह समझना चाहिए कि कंप्रेस करने के बाद ही इमेज को डॉट वेब एक्सटेंशन में कन्वर्ट करने के बाद अपलोड करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉक को के लोडिंग स्पीड को तेज कर सकता है, जो एक महत्वपूर्ण बात है.


वर्तमान में कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट भी हैं जो आपके इमेज को कंप्रेस करने में सहायक हो सकता है.



Convert JPG to WebP in Hindi


अगर आप चाहते हैं कि जेपीजी इमेज एक्सटेंशन को वेबपी में कैसे बनाया जाए, तो आप इसके लिए थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल करके जेपीजी इमेज को .webp में परिवर्तन कर सकते हैं.


कभी भी .jpg को .webp में कन्वर्ट करने के बाद फाइल नेम के साथ डॉट वेबपी वाला इमेज अपलोड करें.



Convert PNG to WebP in Hindi


आप चाहते हैं कि पीएनजी फॉरमैट को पीएनजी इमेज फॉर्मेट को वेब पी में बदलने के लिए तो इसके लिए भी आप थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.


जब भी आप पीएनजी इमेज को वापी में बदलने का विचार कर रहे हैं तो वेबसाइट पर जाने से पहले एचटीटीपीएस जरूर चेक कर ले और जो जो वास्तव में सही वेबसाइट है उसी से इमेज एक्सटेंशन को कन्वर्ट करें.






वर्डप्रेस में वेबपी इमेज को कैसे अपलोड करें ?


अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप यह सुनिश्चित कर लें कि क्या इमेज अपलोड करने वाला प्लगइन सपोर्ट करता है वह पी इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है या नहीं।


अगर कोई प्लगइन सपोर्ट करता है तो अच्छी बात है लेकिन अगर सपोर्ट नहीं करता है तो उसे समझने और जाने की कोशिश कीजिए।


वर्तमान में दो वापी इमेज फॉर्मेट का काफी क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है इससे आपको नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन फायदा जरूर होगा।



Webp इमेज एक्सटेंशन गूगल ऑर्गेनिक सर्च में मददगार हो सकता है क्योंकि ये गूगल के द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया था.



धीरे धीरे समय आगे बढ़ता रहेगा उसी प्रकार से वापी अपलोड करने वाला अलादीन भी वर्डप्रेस पर आ जाएगा आ जाएगा इससे एड्रेस पर वेब पी वाला फॉर्मेट वाला उमेश को आसानी से अपलोड कर सकेंगे.


अभी तो मार्केट में उपलब्ध बहुत ही कम है जो कुछ web developer इस्तेमाल कर रहे हैं.


Step 1:-


वर्डप्रेस को खोलने के बाद अपीयरेंस पर क्लिक करके थीम एडिटर पर क्लिक करना होगा।



Step 2:-


थीम Function  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद में अगर आपको पीएचपी कोडिंग मालूम है, तो आप थीम फंक्शन मैं अपना कोडिंग Paste कर सकते हैं।



नोट :

आप चाहे तो YouTube video को देखकर सेटअप कर सकते हैं।





ब्लॉगर में वेबपी इमेज को कैसे अपलोड करें ?


 क्या आपको वापी के बारे में पढ़ने में अच्छा लग रहा है तो चलिए शुरू करते हैं, ब्लॉगर में बेवपी इमेज को कैसे अपलोड करें.


Step 1:-


 सबसे पहले आप अपना इमेज फोटोशॉप या अन्य फोटो एडिटर में फोटो को एडिट कर ले उसके बाद एडिट करने के बाद सेव करते समय फाइल नेम के साथ डॉट जेपीजी(.jpg or .jpeg )एक्सटेंशन को चुने।



Step 2:-


इमेज को जेपीजी फॉर्मेट में सेव करने के बाद आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट में जाना होगा.


इसके लिए आप गूगल पर सर्च करें 



webp image converter


टॉप फाइव में से कोई अच्छी वेबसाइट चुन लें।



Step 3 :-


बनाया हुआ इमेज को चुनने के बाद क्वालिटी में आप अपने अनुसार से 80, 70,60 लिखकर कन्वर्ट पर क्लिक करने के बाद वह इमेज वापी इमेज एक्सटेंशन के साथ डाउनलोड हो जाएगा.



Step 4 :-


डाउनलोड किया हुआ इमेज को जैसे आप ब्लॉगर में अपलोड करते हैं अपलोड कर सकते हैं।



Step 5 :-


इमेज को ऑप्टिमाइज कर लें ताकि एसईओ पर कोई इफेक्ट ना हो सके।





WebP फॉर्मेट को कौन-कौन सा ब्राउज़र सपोर्ट करता है ?


वर्तमान में ऐसी स्थिति है कि सबसे अधिक यूज होने वाले वेब ब्राउज़र में बीपी इमेज फॉरमैट सपोर्ट करता है।

जैसे कि गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट Edge, ओपेरा,Mozilla फायरफॉक्स इत्यादि वेब ब्राउज़र में वेबपी इमेज फॉर्मेट सपोर्ट करता है।


Safari वेब ब्राउज़र में भी सपोर्ट करता है जो वर्जन 14 है।




निष्कर्ष - Information of WebP in Hindi


दोस्तों, आपने कई सारे पॉइंट्स को समझा कि WebP क्या है,WebP के क्या-क्या फायदे हैं और WebP क्यों जरूरी है और बहुत कुछ.


आपने जानकारी पाने की कोशिश किए हैं कि WebP क्या है और JPEG,PNG को WebP में कैसे Convert करें (What is WebP in Hindi).



अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी जानकारी देने की कोशिश जरूर करें.




और नया पुराने