Google My Business क्या है और Google Business Profile क्या है व इसके फायदे क्या हैं? 2023 | ( What is Google My Business or Google Business Profile in Hindi




Google Business Profile in Hindi :

वर्तमान समय में अधिकतर वस्तुओं को ऑनलाइन तरीके से ऑर्डर किया जाता है और घर बैठे सामानों को मँगाया जाता है, क्योंकि डिजिटल के जमाने में यह सब संभव होना आसान हो गया है.


जो व्यापारी केवल ऑफलाइन तरीके पर ही निर्भर रहते हैं, उनका बिजनेस ज्यादा बड़ा नहीं किया जा सकता है.


Online Business करने के लिए Business Page बनाना होता है.


छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ही बिजनेस पेज को बनाना होता है और बिजनेस को विजुअल बनाना पड़ता है जो लोगों को यानी कि ग्राहक को दिखाई देता है और आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मिलती है कि आपका बिजनेस किस स्थान पर मौजूद है और आप कौन सा कार्य करते हैं, आपका एड्रेस क्या है और बहुत कुछ.


आइए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से जानते है कि

Google My Business (गूगल माय बिजनेस) क्या है और Google Business Profile (गूगल बिजनेस प्रोफाइल) क्या है ( What is Google My Business or Google Business Profile in Hindi.


इस महत्वपूर्ण बिंदु को भी समझने की कोशिश करेंगे कि What is Google My Business Listing in Hindi.



इस पोस्ट का महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार है :–


1. Google My Business (गूगल माय बिजनेस) क्या है ? 

2. Google Business Profile (गूगल बिजनेस प्रोफाइल) क्या है ?

3. GMB का फुल फॉर्म क्या है? - What is GMB

4. Google Business Profile के फायदे - Benefits Of Google Business Profile in Hindi

5. Google My Business Profile पर रजिस्टर कैसे करे?

6. Google My Business Profile Verify कैसे करे?

7. गूगल माय बिजनेस किसके लिए अच्छा है?

8. Google My Business - अपनी व्यापार लिस्टिंग को ऑप्टिमाइज़ कैसे करें

9. Google My Business लिस्टिंग को सत्यापित करने के तरीके

10. Google Business Profile Pro Bonus Tips in Hindi

11. Google My Business Ranking कैसे चेक करें? 



Google My Business Profile क्या है -What is Google My Business or Google Business Profile in Hindi

Image Of Google Business Profile in Hindi



Google My Business (गूगल माय बिजनेस) क्या है ? - What is Google My Business in Hindi


चलिए इस भाग में समझने की कोशिश करें कि Google My Business Kya Hai ?


Google My Business (गूगल माय बिजनेस) छोटे व्यापार से लेकर बड़े व्यापारी को इंटरनेट से जोड़ने में बिजनेस टूल सहायक साबित हुआ है और यह प्रोडक्ट गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया है.


अपने बिजनेस या व्यापार को ऑनलाइन तरीके से लिस्ट करने के लिए काफी उपयोगी टूल है, जिससे नए-नए ग्राहक बिजनेस प्रोफाइल के द्वारा बिजनेस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें.


Google My Business या Google Business Profile एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जो कि व्यापारी और ग्राहक के बीच पारदर्शिता को प्रस्तुत करता है ताकि व्यापारी और ग्राहक के बीच थर्ड पार्टी (Third Parties) फायदा न उठा सके.


व्यापारी और ग्राहक के बीच विश्वास को पैदा करने में बहुत सहायक होता है, क्योंकि विश्वास के दम पर ही छोटा से बड़ा बिजनेस बन पाता है.



GMB का फुल फॉर्म क्या है? - What is GMB

 

GMB का फुल फॉर्म Google My Business (GMB) होता है और यह एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिसके माध्यम से व्यापारी अपने बिजनेस को सही तरीका से ग्राहकों तक पहुंचाने में कारगर होते हैं.




Google Business Profile (गूगल बिजनेस प्रोफाइल) क्या है ? - What is Google Business Profile in Hindi


आइए दोस्तों इस भाग में जानते हैं कि Google Business Profile क्या है ?


Google Business Profile ( इसका पुराना नाम Google My Business था ) एक निःशुल्क ऑनलाइन टूल्स है जो किसी भी बिजनेस को दिखाने के लिए बिजनेस प्रोफाइल बनाने में सहायक होता है.



Google Business Profile एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिसकी मदद से व्यापारी अपने बिजनेस को ग्राहक तक दिखाने में सक्षम हो पाते हैं.


यह Online Tool छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी को डिजिटल मार्केटिंग में सहायता प्रदान करता है और व्यापारी नए प्रोडक्ट को जोड़कर ग्राहकों को सूचित कर सकते हैं.


गूगल बिजनेस प्रोफाइल गूगल मैप्स (Google Maps) के Search Engine के आधार पर कार्य करने में कारगर और सहायक होता है.


इस टूल की मदद से, Google के सभी प्लेटफार्म (Platform) पर कारोबार और संगठन की ऑनलाइन मौजूदगी को मैनेज किया जाता है और साथ ही आपके बिजनेस को ग्राहक आसानी से खोज सकें.


इसके लिए बिजनेस प्रोफाइल बनाना होता है और उसे अच्छी तरह से मैनेज करना होता है ताकि ग्राहकों के बीच का संबंध अच्छा बना रहे हैं और अपने बिजनेस को ट्रांसपेरेंट रूप में दिखा सकें.


यदि आपका गूगल बिजनेस प्रोफाइल बना हुआ है तो अपने बिजनेस की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करते रहें, ताकि नए-नए ग्राहकों तक Search Engine के द्वारा जानकारी उपलब्ध किया जा सके.




Google My Business या Business Profile के फायदे - Benefits Of Google Business Profile in Hindi


1. आपके बिजनेस को ग्राहक घर बैठे आसानी से इंटरनेट के द्वारा सर्च कर सकते हैं.


2. गूगल बिजनेस प्रोफाइल आपका बिजनेस की विश्वसनीयता को बढ़ाता है.


3. इस टूल के माध्यम से आप अपने व्यापार और उससे संबंधित प्रोडक्ट से जुड़ी हर जानकारी को आसानी से ऑनलाइन तरीके से ग्राहकों तक पहुँचा या शेयर कर सकते है.


4. अपने बिजनेस प्रोफाइल को मैनेज करने के लिए गूगल बिजनेस प्रोफाइल के लिए आवश्यकता होता है.




Google Business लिस्ट कैसे करें या Google My Business Profile पर रजिस्टर कैसे करे? -(Google Business Profile Registration in Hindi)


 गूगल माई बिजनेस कैसे सेट-अप करें और Registration करने का स्टेप्स सीख सकते हैं.


याद रखें - समय के अनुसार गूगल के द्वारा अपडेट करने के कारण स्टेप्स बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं.


Step By Step :-


Step 1 :-


www.google.com/business पर जाकर साइन इन करें बिजनेस Gmail Email Address से.


Step 2 :-


अपने बिजनेस का निर्धारित नाम Enter या Type करें.


या Add Your Business To Google पर Click करने के बाद अपने बिजनेस के संबंधित से कैटेगिरी चुनें.


Step 3 :- 


यदि आपको अपने दुकान का पता देना है तो Yes को चुनें. 


फिर अपना सही पता डालें और गूगल मैप में अपनी लोकेशन को मार्क करने के लिए तैयार पहले से तैयार रहें.


यदि आप Delivery Service देते हैं तो आप अपने Service Area को लिस्ट कर सकते हैं.


नोट :- 

सही एड्रेस डालने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में Address Verification या सत्यापन के समय आपको समस्या भी हो सकती है.


Step 4 :-


अपने बिजनेस से संबंधित संपर्क की जानकारी सही और सटीक भरें.


जैसे - Mobile Number, Website Name, etc.


Step 5 :-


अपनी बिजनेस लिस्टिंग को मैनेज करने की प्रक्रिया सही से Finish करें




Google My Business Profile Verify कैसे करे?- Google My business listing verify in Hindi


आइए जानते है कि गूगल पर अपने बिजनेस को कैसे वेरिफ़ाई करें.


Step By Step :-


Step 1 :-


सबसे पहले www.google.com/business पर साइन इन करें


Step 2 :- 


Sign In करने के बाद Verify Now पर Click करें.


Step 3 :- 


अब आपको वैरिफाई करने का तरीका चुनने का Options मिलेगा, आप अपनी सुविधा के अनुसार ही इसे चुनें


जैसे कि Postcard by Mail, फोन या ईमेल.


नोट :- इसके बाद आपके बिजनेस लिस्टिंग को गूगल पर दिखाई देने में कुछ सप्ताह या दिनों का समय लग सकता है, इसीलिए Verified होने तक धैर्य बनाए रखें.



गूगल माय बिजनेस किसके लिए अच्छा है?


Google Business Profile ( पुराना नाम Google My Business) इन व्यक्तियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है.


जो भी व्यक्ति छोटा से बड़ा बिजनेस करते हैं, उनके लिए सबसे उपयोगी और फायदेमंद वाला बिजनेस प्रोफाइल बनाकर गूगल सर्च इंजन और गूगल मैप की सहायता लेते हुए नए-नए ग्राहकों तक अपने बिजनेस का प्रचार-प्रसार करके पहुँच सकते हैं.


– छोटे कारोबारी के लिए

– मध्यम व्यवसाय करने वालों के लिए

– बड़ा बिजनेस करने वालों के लिए

– Food Delivery Service देने वालों के लिए

– छोटे से बड़े दुकानदारों के लिए

– Home Services देने वालों के लिए

– Small or Famous Hospitals के लिए 

– Schools और College के लिए 




Google Business Profile Pro Bonus Tips in Hindi :-


01. Google Business Profile पर अकाउंट बनाने से पहले एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर तैयार रखना चाहिए, ताकि आपके बिजनेस के बारे में वेबसाइट से भी मालूम जानकारी ग्राहक को नए ग्राहक को जानकारी मिल सके और आपका भविष्य में कमाई भी हो सके.


02. प्रोफेशनल तरीके से हाई क्वालिटी का फोटो रखने की कोशिश करें ताकि आपके बिजनेस का फोटो अच्छी तरह से दिखाई दे सके. जैसे – आपका कोई रेस्टोरेंट है तो हाई क्वालिटी का फूड का फूड का फोटो रखने की कोशिश करें ताकि देखने वाले ग्राहक को आकर्षित कर सके.



03. Keyword Research करके Best Keyword अपने बिजनेस से संबंधित Notebook या पेपर लिख लें.




Google My Business - अपनी व्यापार लिस्टिंग को ऑप्टिमाइज कैसे करें 


Google Business Profile में अपनी व्यापार लिस्टिंग को ऑप्टिमाइज़ इस प्रकार कर सकते है.


1. Business Name

2. Business Correct Mail Address

3. Category सही चुनें

4. Tags सही डालें

5. High Quality Multiple Photos अपलोड करें

6. Search Engine Optimization पर पूरा ख्याल रखें

7. Professional Business Website हमेंशा चालू रखें

8. Timing सही से निर्धारित करें

9. Verify सही तरीका से करें

10. समय के अनुसार अपडेट करते रहे




Google My Business Profile लिस्टिंग को सत्यापित करने के तरीके 


Google My Business लिस्टिंग को सत्यापित करने के कुछ तरीके नीचे दिए गए हैं –


1. Postcard By Main Address :-


अपना व्यावसायिक पता और नाम जैसे व्यवसाय का नाम, पता, श्रेणी, आदि.


इसमें आपके सही बिजनेस पता का सत्यापन किया जाता है.


2. Mobile Number 


3. Email Address


4. स्थानीय मार्गदर्शक


5. उत्पाद विशेषज्ञ


6. तत्काल सत्यापन


7. थोक सत्यापन


8. वीडियो चैट


9. विश्वसनीय सत्यापनकर्ता (अब मेरा व्यवसाय प्रदाता) App के द्वारा



Google My Business Ranking कैसे चेक करें? - How To Check Google My Business Ranking



पहला तरीका :-


अपने बिजनेस को गूगल में देखने के लिए आप गूगल सर्च इंजन में सर्च करके पता लगा सकते हैं कि आपका बिजनेस का नाम Google में Rank कर रहा है या नहीं.


दूसरा तरीका :-


Google Map App में जाकर आप अपने बिजनेस का नाम सर्च करके पता लगा सकते हैं कि आपका गूगल मैप में दिखा रहा है या नहीं.



FAQs :-


Q. क्या गूगल बिजनेस अकाउंट फ्री हैं?


A. जी हाँ, Google पर अपने बिजनेस का प्रोफाइल बनाना बिल्कुल निःशुल्क है.


Q. क्या आप अपने बिजनेस के रिव्यू को बंद कर सकते हैं?

A. जी नहीं, ग्राहक के अच्छे Reviews के कारण ही दूसरे ग्राहक आपके दुकान तक आते हैं, इसलिए Review को बंद करने के बारे में विचार न करें, क्योंकि इसे आप बंद भी नहीं कर सकते हैं.


Market में ज्यादा Fraud न हो, इसी कारण Review को आप बन्द नहीं कर सकते हैं.




निष्कर्ष (Conclusion) : Google Business Profile in Hindi


प्रिय पाठकों, हमारी हमेंशा कोशिश यही रहती है कि आप हर एक पोस्ट के माध्यम से कुछ-न-कुछ ज्ञान सीखकर जरूर लेते हुए जाएँ. हमें पूरी उम्मीद और आशा है कि 

Google Business Profile क्या है और Google My Business Registration कैसे करे –What is Google My Business in Hindi.



इस प्रश्न को भी आपने समझा है कि Google My Business (गूगल माय बिजनेस) क्या है  ( What is Google My Business or Google Business Profile in Hindi और google my business listing कैसे करें.



यह पोस्ट आपको थोड़ा ही सही लेकिन Google Business Profile से संबंधित ज्ञान जरूर दिया होगा.


बिजनेस करते हुए भागदौड़ वाली जिन्दगी के बीच अपना कीमती समय निकालकर पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 


यह बिजनेस ब्लॉग पर नई-नई बिजनेस, पर्सनल फाईनेंस टिप्स से संबंधित आर्टिकल या ब्लॉगपोस्ट के साथ सही ज्ञान पाने के लिए अगली बार जरूर पधारें. हमेंशा की तरह आपका हार्दिक स्वागत रहेगा.


दोस्तों हमेंशा की तरह चेहरे पर प्यारी मुस्कान रखें, और एक प्यारा उपहार वाला जिन्दगी को जागरूक के साथ-साथ सशक्त होकर जीने का प्रयास जारी रखें.





और नया पुराने