नमस्ते दोस्तों, इस Techeebusiness.Com बिजनेस ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है.
बिजनेसमैन या सेल्समैन को किसी प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से बेचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और छोटी-छोटी बातों को समझ नहीं पाते हैं, जिससे बेहतरीन प्रोडक्ट भी बिक नहीं पाता है.
स्मार्ट तरीके से कार्य करने वाले बिजनेसमैन अच्छे दामों में
अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच पाते हैं.
दोस्तों आइए इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि शानदार तरीके से ऑनलाइन तरीके से अमेज़न पर सेल कैसे बढ़ायें : ऑनलाइन सामान कैसे बेचें - How to Increase Sales on Amazon India [Hindi] | How to Boost Product Sales on Amazon.
इस पोस्ट में आप निम्न सवालों का उत्तर आसान से आसान तरीके समझाने की कोशिश की गई हैं, आपको यह नई ब्लॉग पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा.
- how to increase sales on amazon
- how to increase sales on amazon india
- how to increase organic sales on amazon
- how to boost product sales on amazon in hindi
- Pro Business Tips in Hindi
आइए दोस्तों, चलिए ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ाने के उपाय के बारे जानकारी हासिल कर लेते हैं.
ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ें ताकि आपको आसानी पूर्वक समझ में आ सके.
Image Of How to Increase Sales on Amazon in Hindi
अमेज़न (Amazon) पर सेल कैसे बढ़ायें-How to Increase Sales on Amazon in Hindi
01. Optimize Your Amazon Store Traffic
Amazon Store पर Traffic लाने के लिए अच्छी तरह से वेबसाइट Optimization Techniques को बारीकी से इस्तेमाल करें, क्योंकि जब आपका स्टोर आईडी ऑप्टिमाइज होगा तो ट्राफिक भी आएगा.
जब ट्राफिक आएगा तो ग्राहक भी आपका प्रोडक्ट को देखेंगे और समझने के बाद खरीदने की भी कोशिश करेंगे.
02. Product Details Pages को सही से Optimize करें
Product Details Pages को बेहतरीन तरीके से लिखने की कोशिश करना चाहिए, क्योंकि ग्राहक आपके Products Page पर जैसे ही आए, तो उसे पढ़ने और देखने में अच्छा महसूस होना चाहिए, ताकि प्रोडक्ट से संबंधित सभी जानकारी उसे आसानी से मिल सके.
03. प्रोडक्ट का विवरण सही से लिखें
प्रोडक्ट से संबंधित सभी विवरण संक्षिप्त तरीके को ध्यान में रखते हुए सही से लिखने की कोशिश करें, क्योंकि प्रोडक्ट का विवरण ही किसी ग्राहक के समस्या का समाधान कर सकता है और आपका प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकता है.
04. एक Product का Multiple फोटो Upload करें
जब भी Amazon स्टोर पर प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं तो उसमें सबसे अच्छा फोटो खींचकर एक ही प्रोडक्ट का कई फोटो अपलोड करने की कोशिश करें.
क्योंकि एक ग्राहक एक फोटो देखकर संतुष्ट नहीं हो पाता है.
जब उसे कई फोटो एक ही प्रोडक्ट का देखने को मिलेगा तो आसानी से पता लगा सकता है कि हमें कैसा प्रोडक्ट मिलेगा.
05. Amazon Store का SEO करें
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का सबसे पहले ध्यान देना पड़ता है इसलिए Amazon स्टोर का SEO करना अनिवार्य है.
जब आपका स्टोर SEO फ्रेंडली होगा तो ही कीवर्ड के द्वारा सर्च किया जा सकता है और किसी भी ग्राहक के सामने आपका प्रोडक्ट सामने आ सकता है इसलिए Search Engine Optimization की जरूरत पड़ती है.
06. Amazon Ad के द्वारा Promotion करें
यदि आप अपने प्रोडक्ट को जल्दी में Promotion कराने के लिए सोच रहें, तो Amazon Ad के द्वारा Promotion कराने से जल्दी और कम समय में ही कई ग्राहकों तक आपका प्रोडक्ट का विज्ञापन आसानी के साथ पहुँचाया जा सकता है, लेकिन इसमें Money Investment करना होता है.
Amazon का खुद Ad Service होने के कारण Search Keyword के आधार पर प्रोडक्ट सबसे पहले ही दिखाया जाता है.
अगर आपके प्रोडक्ट का रिव्यू अच्छा होगा तो कस्टमर भी खरीदने के लिए उतावले होंगे.
यदि रिव्यू नेगेटिव होगा और रेटिंग 1 स्टार, 2 स्टार होगा तो ग्राहक भी प्रोडक्ट को नहीं खरीद नहीं सकते हैं या खरीदने की संभावना बहुत ही कम होती है.
07. Products का डिजिटल मार्केटिंग करें
किसी प्रोडक्ट को कई लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से आसानी के साथ पहुँचाया जा सकता है.
Traditional Marketing के बजाय Digital Marketing का टेक्निक को अपनाकर मार्केटिंग कर सकते हैं.
08. Quality Products उपलब्ध कराएं
जब आप का प्रोडक्ट ही खराब होगा तो कौन खरीदेगा, क्या आप खरीदना पसंद करेंगे.
अगर आपका उत्तर नहीं में है तो किसी भी दूसरे व्यक्ति के लिए भी क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराना होगा.
ताकि आपका प्रोडक्ट जब पहली बार बिकेगा तो उस ग्राहक को अच्छा महसूस होना चाहिए कि हमने जो पैसा प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लगाया है वह वसूल हो गया.
यदि आप का प्रोडक्ट खराब होगा तो कितने भी प्रकार का मार्केटिंग टेक्निक अपना लें, सब व्यर्थ ही होगा.
क्योंकि दिखता है तो केवल प्रोडक्ट ही इसलिए प्रोडक्ट को इतना बेहतर और दमदार बनाएं कि खरीदने वालों को भी लगे कि हमने एक अच्छा और बेहतर प्रोडक्ट खरीदा है.
अब आप समझ गए होंगे की क्वालिटी प्रोडक्ट का बहुत ही महत्व होता है ऑनलाइन की दुनिया में.
09. Festivals के सुअवसर पर Discount Offers दें
नया साल का पहला दिन हो या क्रिसमस का दिन Offers का मजा लेने के लिए हमेंशा तैयार रहते हैं.
इसीलिए दोस्तों, Festivals के सुअवसर पर Discount Offers देेने की कोशिश करेंगें, तो आपका प्रोडक्ट तेजी के साथ जल्दी बिकेगा और इससे कमाई भी जल्दी हो सकता है.
10. Products Reviews देने के लिए अपने ग्राहक से Request करें
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए ऑनलाइन तरीके से ग्राहकों का Products Reviews बहुत ही जरूरी होता है.
प्रोडक्ट रिव्यू से ही पता चलता है कि आपका प्रोडक्ट बेस्ट है या घटिया है.
ग्राहकों का रिव्यू ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि आप अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाकर फिर से ग्राहकों तक पहुँचा सके और अधिक से अधिक कमाई कर सकें.
11. Dashboard insights का आकलन करके सुधार करें
Amazon Seller Account का Dashboard insights का आकलन करके सुधार करने की हमेंशा प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि Customers Satisfaction, Delivery Time, Products Category List, इत्यादि आसानी से Monitor करने के साथ सुधार भी कर सकते हैं.
अगर आपका Customers खुश रहेगा, तो ही आपकी कमाई होती रहेगी.
2. अमेज़न इंडिया पर बिक्री कैसे बढ़ाएं – How to Increase Sales on Amazon India
01. Create Ad Campaign
Ad Campaign बनाकर विज्ञापन के माध्यम से लाखों ग्राहक तक पहुँच सकते हैं और Best Quality का प्रोडक्ट ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं.
Banner Ad और Video Ad विज्ञापन के लिए बेस्ट Type Ad माना जाता है.
लेकिन Ad Campaign को समय के अनुसार बदलाव करते रहने से अच्छा परिणाम मिलता है.
इसमें आपको Money Investment की जरूरत होती ही है. यदि आपके पास अच्छा बजट है, तो ही इसका इस्तेमाल करें, नहीं तो फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है.
02. SEO Friendly प्रोडक्ट Description दें
प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन SEO फ्रेंडली लिखने की कोशिश करना चाहिए ताकि जब भी कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट से संबंधित कीवर्ड को सर्च करें तो उसमें रिजल्ट आपके प्रोडक्ट का भी आ सके.
03. Influencer Marketing करें
जैसा आप जानते हैं कि आजकल इंटरनेट पर इनफ्लुएंसर मार्केटिंग काफी ही Boom कर रहा है.
इसलिए समय के अनुसार आपको भी मार्केटिंग टेक्निक को अपनाना होता है और प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है.
कुछ जाने माने Influencer से Sponsored Video बनवाकर YouTube Channel पर Publish कराकर Influencer Marketing Funnel के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को दोगुना बिक्री करवा सकते हैं.
04. Products पर Discount देने की कोशिश करें
Products पर Discount जब कोई विक्रेता देता है, तो नए-नए ग्राहक भी खरीदने के लिए आकर्षित होते हैं इससे बिक्री भी अधिक होता है.
इसका उदाहरण आप अपने आसपास की दुकान या शोरूम में या मेगामार्ट में देख सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे- ग्राहकों का राय किस प्रकार से रहता है, ग्राहक क्या सोचते हैं और Discounts को लेकर कैसा भाव उत्पन्न होता है.
इसलिए जब आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करते हैं तो समय-समय पर आपको डिस्काउंट का ऑफर देना होता है, तभी आपका बिक्री बढ़ सकता है.
लेकिन इसके लिए आपको अपने बजट को ध्यान में रखना होता है.
05. Customer से Positive Feedback देने के लिए Request अच्छे ढंग से करें
Customer से Positive Feedback देने के लिए Request जरूर करें, ताकि Product की Quality
के बारे दूसरे ग्राहक को जानकारी मिल सके और आपका प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने के लिए निर्णय लेकर बेहिचक खरीद सके.
06. Products Quality पर विशेष ध्यान रखें
Product Data Analysis का इस्तेमाल करते हुए क्वालिटी प्रोडक्ट को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon India, Flipkart India पर उपलब्ध कराने की कोशिश करें.
Quality Products को Marketplace पर उपलब्ध कराने में समय जरूर लगता है, लेकिन यही समय आपको अच्छा रिजल्ट लाकर दे सकता है और आपकी कमाई दिन प्रतिदिन भी बढ़ सकती है.
07. Products टिकाऊ और मजबूत रहना चाहिए
भारत देश में अधिकतर लोग टिकाऊ और मजबूत प्रोडक्ट खरीदकर इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं.
जब आप Amazon India को टारगेट कर रहें, तो इस बात पर पूरा ध्यान और समझने की कोशिश करें ताकि कई ग्राहकों के लिए अच्छा प्रोडक्ट उपलब्ध करा सकें.
08. प्रोडक्ट सर्विस के लिए सही समय पर Delivery करवाएं
प्रोडक्ट को घर तक पहुंचाने की बात हो या प्रोडक्ट की सर्विस के लिए सुविधा प्रदान करना हो, सही समय पर डिलीवरी कराने की कोशिश करें.
यदि आप सही समय पर प्रोडक्ट डिलीवरी कराते हैं तो ग्राहक भी आपके स्टोर आईडी पर पूरा विश्वास करता है और बार-बार आपके ही स्टोर आईडी से खरीदना पसंद करेगा भविष्य में.
जो विक्रेता सही समय पर प्रोडक्ट डिलीवरी नहीं करते हैं, उसका बिक्री कम हो जाता है और कमाई भी कम हो जाती है.
इसलिए इन बातों पर गौर करना अभी से शुरू करें तभी आपका ऑनलाइन बिक्री तेजी से बढ़ सकता है.
09. ग्राहक के Negative Reviews से सीखें और सुधार करें
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नेगेटिव रिव्यू उपलब्ध होते हैं, इसलिए उसे जरूर ध्यान से पढ़ें और उसे पढ़कर सीखने की कोशिश करते हुए उसमें सुधार करें ताकि आपके ग्राहक को Product सही और सही समय पर ही सुविधा प्राप्त हो सके.
10. खुद को ग्राहक के स्थान पर रखकर सोचें
जब आप ऑनलाइन बिजनेस कर रहें तो खुद को ग्राहक के स्थान पर रखकर सोचें और समस्या का समाधान करने के लिए पहले से ही Business Planning करके इस्तेमाल करें, ताकि आपके ग्राहकों को कोई भी समस्या उत्पन्न न हो सके.
3. How to Increase Organic Sales on Amazon in Hindi - अमेज़न पर Organic बिक्री कैसे बढ़ाएं
01. खुद का Blog Website बनाएं
यदि आपको अपने बिजनेस को वाकई में छोटे से बड़े करना है, तो आपके बिजनेस को दिखाने के लिए बिजनेस ब्लॉग जरूर होना चाहिए.
ऑनलाइन तरीके से बिजनेस को Present करने के लिए
कंटेंट क्रिएशन मॉडल पर अपने बिजनेस को प्रस्तुत करना होगा कई सारे ग्राहकों के लिए.
बिजनेस ब्लॉग के माध्यम से कई नए-नए ग्राहक आपसे जुड़कर प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी इकट्ठा कर पाते हैं और आपके बिजनेस मॉडल को अच्छी तरह से समझ पाते हैं.
02. Blog के माध्यम से Amazon Website पर Traffic भेजने की कोशिश करें
अपनी कैटेगरी से संबंधित ब्लॉग ऑनर से ईमेल के माध्यम से वार्तालाप करके आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिश करवा सकते हैं और amazon साइट के Store ID पर ट्रैफिक भेजकर अपना प्रोडक्ट सही तरीके से सही ग्राहक को बेच सकते हैं.
Sponsored Post किसी दूसरे ब्लॉग में पब्लिश करने के लिए आपको पैसे निवेश करने की जरूरत भी पड़ता है.
4. How to Boost Product Sales on Amazon in Hindi – अमेज़न पर प्रोडक्ट को तेजी से बिक्री कैसे बढ़ाएं
01. Video Creators से सहायता लेने की कोशिश करें
आजकल ब्लॉग पढ़ना कम पसंद करते हैं लेकिन वीडियो देखना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. इसलिए अपने बिजनेस में इसी का फायदा उठाकर आप वीडियो क्रिएटर्स की सहायता से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवा सकते हैं और Amazon स्टोर आईडी पर ट्राफिक भेज सकते हैं.
जब ट्राफिक आएगा तो आपका प्रोडक्ट भी दिखेगा, प्रोडक्ट देखने से ही ग्राहक वास्तविक में पसंद कर सकते हैं और आपका प्रोडक्ट भी बिक सकता है.
इस प्रकार के मार्केटिंग टेक्निक को इनफ्लुएंसर मार्केटिंग कहते हैं.
02. अपने प्रोडक्ट के अनुसार कई Blogger से संपर्क करके Sponsored Post Publish कराएं
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने प्रोडक्ट के अनुसार कई Blogger से संपर्क करके Sponsored Post Publish करवाकर Marketing करके पैसे कमा सकते हैं.
इसमें आपका Video Marketing के अपेक्षा अधिक Money Investment करने की आवश्यकता हो सकता है, इसीलिए खुद के बिजनेस के बजट के अनुसार इसके लिए निर्णय लेना चाहिए.
03. Digital Marketer से Marketing Funnel अच्छे तरीके से बनवाएं
ऑनलाइन तरीके से कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजने के लिए डिजिटल मार्केटिंग सबसे उपयोगी और कारगर उपाय होता है.
Expert Digital Marketer से Marketing Funnel अच्छे तरीके से बनवाएं और उसके बाद में एक या दो प्रोडक्ट Try Offers देकर नए-नए ग्राहकों से Word Of Mouth Marketing Techniques का इस्तेमाल करते हुए अपना बेस्ट प्रोडक्ट Automatic Technology की मदद से आसानी के साथ बेच सकते हैं.
यदि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो समस्या हो सकती है लेकिन जब आप इसे सीखेंगे तो यही मुश्किल चीजें आसान हो जाएगी.
Pro Bonus Tips On Techeebusiness Blog in Hindi :-
5. अमेज़न में बिक्री में सुधार कैसे करें – How to Improve Sales in Amazon in Hindi
01. ग्राहक को अच्छी तरह से संतुष्ट करें
ग्राहक को क्वालिटी प्रोडक्ट और अच्छे सर्विस के माध्यम से संतुष्ट किया जा सकता है.
ग्राहक को अच्छी तरह से संतुष्ट करें तभी आपका प्रोडक्ट बिक सकता है.
ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए आप ब्रांडिंग कर सकते हैं.
Products Branding मार्केटिंग टेक्निक को अपनाकर कई ग्राहकों के मन और दिल में जगह बना सकते हैं और अपनी ब्रांड के वैल्यू को बढ़ा सकते हैं.
साथ में ग्राहकों के जरूरतों पर खरा उतर सकते हैं.
02. क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ अच्छे सर्विस प्रबंध करें
कुछ व्यक्ति क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराते हैं लेकिन अच्छे सर्विस प्रबंध नहीं करने के कारण क्वालिटी प्रोडक्ट भी नहीं बिक पाता है.
ठीक उसी प्रकार से कुछ व्यक्ति खराब प्रोडक्ट मार्केट में उतार कर भी काफी मुनाफा कमा लेते हैं, अच्छे सर्विस प्रबंध होने के कारण.
इन बातों को जब आप समझ जाएंगे तो क्वालिटी प्रोडक्ट और सर्विस प्रबंध का संतुलन बना लेंगे, तो आपका प्रोडक्ट सही ग्राहकों तक सही तरीके से उपलब्ध हो सकता है.
इन दोनों का जब आपके पास संतुलन होगा तो आप अच्छी तरह से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेच सकते हैं.
Business Bonus Tips in Hindi :-
03. ईमानदारी और सच्चाई से किसी भी प्रोडक्ट को बेचें
कहा जाता है जो व्यक्ति ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलता है तभी मुश्किलें जरूर आती रहती है, लेकिन अंत में परिणाम या फल हमेंशा सुखदायी प्रदान करता है.
इसीलिए दोस्तों, ईमानदारी और सच्चाई से किसी भी प्रोडक्ट को बेचें, लेकिन मार्किट में आपको कई ऐसे व्यक्ति मिलेगा, जो कि धोखाधड़ी करके पैसे कमा रहे हैं.
जो व्यक्ति धोखाधड़ी करके पैसे कमा रहें, तो कुछ समय के बाद उसके बिजनेस में बर्बादी होना भी तय होता है.
यदि आप ईमानदारी और सच्चाई के दम पर अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं, तो भविष्य में आपका और बढ़ेगा, क्योंकि मार्केट का वास्तविक रूप में मालिक हर एक ग्राहक होता है.
सच्चे और अच्छे बिजनेसमैन अंतिम ग्राहक को ईमानदारी और सच्चाई से सेवा करने भाव से बिजनेस शुरू करता है, और ग्राहक को उचित सुविधा प्रदान करने की हमेंशा कोशिश करता रहता है, इससे ग्राहक जरूर संतुष्ट और खुश होकर उसका प्रोडक्ट खरीदता है, तो बिजनेस में मुनाफा या फायदा भी जरूर होता है.
इस प्रकिया को समझ गए तो आप बहुत कुछ समझ चुके हैं.
आपने क्या सीखा और समझा :-
प्रिय पाठकों, हमारी हमेंशा कोशिश रहती है कि आप हर एक पोस्ट के माध्यम से कुछ न कुछ सीख जरूर लेते हुए जाए. हमें पूरी उम्मीद है कि अमेज़न पर सेल कैसे बढ़ाये : ऑनलाइन सामान कैसे बेचें टिप्स और ट्रिक्स –How to Increase Sales on Amazon India in Hindi.
पोस्ट आपको थोड़ा ही सही लेकिन ज्ञान जरूर दिया होगा.
आपने इन प्रश्नों का उत्तर समझा जो कि इस प्रकार है –
– how to increase sales on amazon
– how to increase sales on amazon india
– how to increase organic sales on amazon
– how to boost product sales on amazon
दोस्तों, अपना बहुमूल्य कीमती समय देकर कुछ सीखने और समझने की जिज्ञासा को शांत करने के लिए आप पाठकों का बहुत-बहुत धन्यवाद.
एक प्यारी जिन्दगी में हँसते रहिए और मुस्कुराते हुए बिजनेस के माध्यम से अपने देश को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रखें.
फिर से नई उमंग के साथ नई पोस्ट के द्वारा आपसे
मुलाकात करते हैं, तब तक के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
हमारी उत्साह को बढ़ाने के लिए आप अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर इस आर्टिकल को शेयर ( Share ) कर सकते हैं ताकि हमारा मनोबल बढ़ सके और अच्छे से अच्छे Content आपके लिए सही समय पर ला सकें.
इस पोस्ट के नीचे प्रमुख सोशल मीडिया का Share बटन उपलब्ध किया गया है.