गजब का ज्ञान ब्लॉगिंग किसके लिए सही है | Blogging Kis Ke Liye Sahi Hai | Pro Blogging Tips in Hindi


प्रिय पाठकों नमस्ते –

Blogging Tips in Hindi : दोस्तों, कई नए-नए ब्लॉगर के मन में बार-बार सवाल उठते रहते हैं कि क्या ब्लॉगिंग किसके लिए सही है और ब्लॉगिंग किसके लिए सही है ? - Blogging Kis Ke Liye Sahi Hai Hindime Tips.



दोस्तों ,ब्लॉग तो हर दिन बनते रहते हैं, लेकिन कम ही ब्लॉग सक्सेसफुल बन पाता है.


ब्लॉगिंग ही ऐसा सेक्टर होता है जिसमें आपको धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करते रहना पड़ता है बिना कुछ चाहत के.


ज्यादातर व्यक्ति  ब्लॉगिंग को इसलिए चुनते हैं कि घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, यह बात सही भी है जो वास्तव में होता है.




दूसरे ब्लॉगर के अर्निंग रिपोर्ट को ही देखकर नया ब्लॉग बना लेते हैं और ऐसा सोचते हैं कि आज ब्लॉग बनाएंगे और कल से ही हमें इनकम होने स्टार्ट हो जाएगा.



लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं है कि आप आज स्टार्ट करेंगे और कल से आपको इनकम स्टार्ट हो जाएगा.


ब्लॉगिंग के फील्ड में कम से कम चार से छह महीना आपको भरपूर मात्रा में मेहनत करने की जरूरत होता है.




जैसे कि एक दुकान को सुचारू ढंग से चलाने के लिए दुकान को नियमित रूप से खोलना पड़ता है.

 

ठीक उसी प्रकार से ब्लॉगिंग में ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको हर दिन क्वालिटी पोस्ट पब्लिश करने की जरूरत पड़ती है.



ब्लॉगिंग के फील्ड में आपको हरदम अपडेट रहना पड़ता है और समय-समय पर आपको सीखते रहना पड़ता है.


हरदम सीखते रहने का गुण तो हर मनुष्य में पाया जाता है लेकिन कुछ ही व्यक्ति इसे अपने जीवन में लागू कर पाते हैं.



आपने जो भी सक्सेसफुल ब्लॉगर के बारे में पढ़ें होंगे या जाने होंगे या सुने होंगे तो यह मालूम होता है कि ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के लिए समय लगता है.



अगर आप भी ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल बनना चाहते हैं तो आपको समय देना होगा और मेहनत करनी भी होगी जैसे एक बिजनेस को चलाया जाता है।



ब्लॉगिंग एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग का एक छोटा-सा हिस्सा या भाग है.


Blogging Kis Ke Liye Sahi Hai - Pro Blogging Tips in Hindi
Image



 ब्लॉगिंग किसके लिए सही है –Blogging Kis Ke Liye Sahi Hai



1) जिनके पास राइटिंग स्किल है



जो व्यक्ति के पास अच्छी राइटिंग स्किल है वह अपने ब्लॉग को राइटिंग स्किल के बदौलत अच्छे मुकाम पर ले जा सकता है.



ब्लॉगिंग में राइटिंग स्किल ही ऐसा स्किल है, जो सही जानकारी को दूसरे लोगों को आसानी तरीके से साधारण भाषा में समझा सके या समझाया जा सके.




2) जिनके पास निरंतर सीखने का गुण है



अगर आपके पास निरंतर सीखने का गुण मौजूद है तो आपके लिए ब्लॉगिंग सही साबित हो सकता है.


यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से सीखते हैं और किस प्रकार से अपने ब्लॉग में इंप्लीमेंट करते हैं.




3) जिनके पास बेहतर कम्युनिकेशन स्किल है



जैसा कि आप जानते हैं कम्युनिकेशन स्किल आप सुबह से शाम तक प्रयोग करते रहते हैं.


वह चाहे अनुभव करके हो या दूसरे को बोलकर हो या अपनी भावनाओं को संकेतिक रूप में प्रकट करने का गुण हो इत्यादि यह सब कम्युनिकेशन स्किल से ही संभव होता है या हो पाता है.




4) जो धैर्यवान हो


ब्लॉगिंग के फील्ड में आने से पहले यह सोच ले कि आपके पास धैर्य है कि नहीं.


अगर आपके पास धैर्य नहीं है तो आप ब्लॉगिंग सेक्टर में सक्सेसफुल नहीं बन सकते हैं.


 यह ब्लॉगिंग का कड़वा सच है.

चाहे आपको सुनने में या पढ़ने में अच्छा ना लगे, लेकिन वास्तविक में यही सच्चाई है.



कुछ व्यक्ति ब्लॉगिंग सेक्टर में इसलिए आते हैं, क्योंकि उन्हें बहुत सारा पैसा चाहिए.


लेकिन जब उनसे पूछा जाता है क्या आप केवल पैसा चाहते हैं या मेहनत भी करना चाहते हैं तो ज्यादातर का यही उत्तर होता है कि हमें ब्लॉगिंग से पैसा बनाना है.


ऐसा कोई फील्ड नहीं है कि जिस में आपको मेहनत ना करना पड़े हर चीज में आपको मेहनत करना पड़ता है.




5) जिनके पास दूसरे लोगों को कंटेंट के माध्यम से सहायता करने का गुण हो



अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में आना चाहते हैं तो आपको दूसरे लोगों को अपने कंटेंट के माध्यम से सही ज्ञान देने की कोशिश करने का गुण आप में होना चाहिए.


जब आप दूसरे लोगों को कंटेंट के माध्यम से सही ध्यान देने का कोशिश करते हैं तो आपके ब्लॉग के साथ दूसरे लोग भावनात्मक रूप से भी जुड़ जाते हैं और आपके ब्लॉक का ट्राफिक भी बढ़ने लगता है, जिससे आपकी इनकम भी होने लगती है.



 साधारण कंटेंट लिखना यह आम बात है लेकिन क्वालिटी कंटेंट को लिखना यह सबसे अलग बात है.



क्वालिटी कंटेंट लिखने के लिए आपके पास एक्सपर्ट लेबल का ज्ञान तो होना ही चाहिए और रिसर्च करने का स्किल भी होना चाहिए जिससे क्वालिटी कंटेंट मजेदार और ज्ञानवर्धक बन सके.



आपने क्या सीखा और समझा :-


आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि ब्लॉगिंग किसके लिए सही है? -Blogging Kis Ke Liye Sahi Hai Or Pro Blogging Tips.


इसमें आपने सीखा कि किस प्रकार का स्किल्स होना बहुत जरूरी होता है. वास्तविक में आपके अंदर इन सभी स्किल्स आपके अंदर है तो आप ब्लॉगिंग में पार्ट टाइम के रूप में कार्य कर सकते हैं.


दोस्तों ,इस पोस्ट पर आप अपना कीमती समय निकालने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद और दोबारा विजिट करने के लिए आपका हमेंशा स्वागत है.

 धन्यवाद !



अच्छा कंटेंट लगे तो दोबारा जरूर पधारें.




और नया पुराने