नमस्कार दोस्तों, TecheeBusiness.Com बिजनेस ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत और सच्चे दिल से अभिनंदन है.
दोस्तों, जैसे-जैसे समय तेजी गति से आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नई-नई आविष्कारों के माध्यम से Technology भी समय के साथ ही बदलता जा रहा है, जिसे रोक पाना असंभव सा महसूस या अनुभव होता है.
आइए, इस पोस्ट के माध्यम से जानने के साथ समझने की कोशिश करते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस क्या है और कैसे चलता है? - What is Online Business in Hindi.
पुराने जमाने में तो ऑनलाइन शब्द का मतलब ही पता नहीं था, लेकिन आज के जमाने में तो बच्चों को भी पता होता है कि ऑनलाइन की दुनिया क्या हैं.
Image Of What is Online Business in Hindi
ऑनलाइन बिजनेस क्या है ? - What is Online Business in Hindi
आइए, समझते और जानते हैं कि ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है -
डिजिटल की दुनिया में जब आप कंप्यूटर के साथ इंटरनेट से कनेक्ट होकर अपने कार्य को शुरू करना प्रारंभ कर देते हैं, वह प्रक्रिया को ऑनलाइन बिजनेस कहा जाता है.
दूसरी साधारण बोलचाल की भाषा में आप ऑनलाइन बिजनेस को इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस ( Electronic Business ) भी कह सकते हैं और साथ ही साथ ई-बिजनेस ( E- Business) के नाम से भी जाना जाता है.
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपके पास कोई न कोई ईमेल आईडी जरूर होना चाहिए.
चाहे वह जीमेल आईडी हो या याहू आईडी.
ईमेल एड्रेस के माध्यम से आप दूसरे व्यक्तियों के साथ वार्तालाप करते हैं, जिससे आपका बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ता है.
ऑनलाइन बिजनेस पैसे कमाने का एक नया तरीका वर्तमान समय में बन चुका है जो कि आप भी कर सकते हैं बड़े ही आसानी और सबकुछ सीखकर.
ऑनलाइन बिजनेस का उदाहरण इस प्रकार से है - वेबसाइट डेवलपमेंट का बिजनेस करना, Smartphone एप्लीकेशन डेवलपमेंट का बिजनेस करना, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का बिजनेस करना, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाना और भी बहुत कुछ.
ऑनलाइन बिजनेस का अर्थ क्या है ? - Meaning Of Online Business in Hindi
ऑनलाइन बिजनेस का अर्थ यह होता है कि किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट या सर्विस को कंप्यूटर की सहायता से इंटरनेट से जुड़ कर खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं तो उसी का मतलब ऑनलाइन बिजनेस होता है.
ऑनलाइन बिजनेस को इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस ( E-Business or E-Commerce) भी कह सकते हैं और कहा भी जाता है
ऑनलाइन बिजनेस के फायदे - Benefits of Online Business in Hindi
प्रिय पाठकों, आपको समझ में आ रहा है. जरूर जानकारी मिली होगी.
आइए, समझते है कि ऑनलाइन बिजनेस करने के क्या फायदे होते हैं.
- ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ता है.
- इस माध्यम से बिजनेस करने के लिए आपको दुकान के रेंट या किराया देने की जरूरत भी नहीं पड़ता है, आप अपने घर से बैठकर भी आसानी से सफलता पूर्वक कर सकते हैं.
- आप इस प्रकार के बिजनेस एक से दो व्यक्ति भी मिलकर शुरू कर सकते हैं.
- आपको प्रतिदिन एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- ऑनलाइन बिजनेस को आप दिन या रात कभी भी मन चाहा समय के अनुसार कार्य करके पैसे कमा सकते हैं.
- कई प्रकार के बाहरी नकारात्मक बातों से दूर रहते हैं, क्योंकि ऑफलाइन नौकरी या बिजनेस कई अलग-अगल सोच रखने वाले व्यक्तियों के साथ संपर्क होने के कारण नकारात्मक भावनाएँ आपको कष्ट भी पहुँचा सकता है.
- ऑनलाइन बिजनेस में आप खुद ही बॉस होते हैं.
- बारिश के मौसम में भी ऑनलाइन बिजनेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, क्योंकि हर सुविधाएँ Digital World में मौजूद होता है.
ऑनलाइन बिजनेस कैसे चलता है?
दोस्तों, ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपके पास Computer के साथ इंटरनेट Connection होना बहुत ही आवश्यक होता है.
उसके बाद में Website बनवाकर या बनाकर उस पर अपना प्रोडक्ट या सर्विस लिस्ट करते है.
बेवसाइट पर लिस्ट करने के बाद SEO करना पड़ता है, जब आप अपने बेवसाइट पर Search Engine Optimization (SEO) करते हैं, तो कई कंपनी के सर्च इंजन के माध्यम से आपके साइट पर Organic Traffic आने लगता है, यानि आपके बेवसाइट पर ग्राहक आना शुरू हो जाता है.
यदि आपका प्रोडक्ट किसी भी ग्राहक को पसंद आता है, तो आपके बेवसाइट से खरीद सकते हैं.
बेवसाइट पर पेमेंट गेटवे लगे रहने के कारण आपके Bank Account में पैसे आ जाता है.
उसके बाद Drop shipping Service के द्वारा ग्राहक तक प्रोडक्ट पहुँचाया जाता है.
इस प्रकार से आपका ऑनलाइन बिजनेस आसानी पूर्वक चलता रहता है.
Website को Manage करने के लिए Software Engineer के साथ Web Developer को जॉब्स देकर सही तरीके से Maintain समय समय पर करना होता है, Website पर आने वाले Bugs को कम करने का प्रयास करते रहते हैं.
ताकि बेवसाइट की स्पीड और सर्विस सही चलता रहे.
अब आपको मालूम चल गया होगा कि आखिर में ऑनलाइन बिजनेस कैसे चलता है.
ऑनलाइन बिजनेस आईडिया क्या-क्या हैं ? - Online Business Ideas in Hindi
1. E-Commerce Website बनाकर ऑनलाइन बिजनेस करें
प्रिय पाठकों, आप खुद का ई-कॉमर्स का बेवसाइट बनाकर ऑनलाइन बिजनेस की शुरूआत करके पैसे कमाने का कार्य कर सकते हैं.
खुद बेवसाइट नहीं बना सकते हैं, तो Amazon,Walmart,...,इत्यादि पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करके ऑनलाइन बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं.
आप की मर्जी पर निर्भर करता है कि किस प्रकार से Quality Products को बेचना चाहते है.
2. Photos or Videos से ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों, क्या आप एक अच्छा फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर वाकई में है, अगर ऐसा ही आप हैं.
तो आप सच में फोटो और वीडियो बेचकर पैसे आसानी के साथ कमा सकते हैं.
जैसे कि Shutterstock, Alamy जैसे वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने फोटो या वीडियो को बेच सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से आप पैसे आसानी से कमाना सीख सकते हैं.
स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर लिस्ट करने से पहले कीवर्ड को रिसर्च कर लें, उसके बाद में ही अपलोड करके Keyword ऑप्टिमाइज करें.
फोटो या वीडियो तभी आपका रैक होगा और आपके फोटो को आसानी के साथ ग्राहक सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं.
3. Web Content बनाकर पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों, वेब कंटेंट के बारे में क्या आपने सुना है कि आप पहली बार सुने हैं.
अगर आप पहली बार सुने हैं तो कोई बात नहीं.
वेब कंटेंट क्रिएट करके आप कई माध्यमों के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं और साथ ही साथ अपना खुद का बिजनेस ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं.
4. Digital Services Agency बनाकर ऑनलाइन बिजनेस करें
दोस्तों, क्या आपके अंदर कोई हुनर मौजूद है. किसी सर्विस को देने के लिए गलत सर्विस का नहीं बल्कि सही सर्विस जो आप प्रोवाइड कर सकते हैं.
जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग का कार्य, वीडियो एडिटिंग का कार्य, इमेज एडिटिंग का कार्य और भी बहुत कुछ.
अगर आप वाकई में वेबसाइट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करना जानते हैं, तो आप आसानी के साथ ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग का एजेंसी खोलने के लिए आपके पास टाइम होना जरूरी है.
प्रारंभ में, आप एक या दो व्यक्तियों के साथ शुरुआत कर सकते हैं. उसके बाद में धीरे-धीरे आप अपनी टीम को बढ़ा सकते हैं.
5. Freelancer बनकर ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं
दोस्तों, फ्रीलांसर का कार्य के बारे में आपने सुना ही होगा.
फ्रीलांसर Websites के माध्यम से कार्य करके भी अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं.
जैसे - Upwork,Freelancer,...,Freelancing Websites पर कार्य की शुरूआत कर सकते हैं.
Bonus Online Business Pro Tips :-
बोनस ऑनलाइन बिजनेस टिप्स :-
ऑनलाइन बिजनेस के अंतर्गत फ्रॉड ( Fraud ) भी होता है, इसीलिए आप इंटरनेट की सहायता से किसी व्यक्ति या कंपनी या समुदाय या समूह से गलत तरीके पैसे का लेन-देन करने से परहेज करें.
जब ऑनलाइन बिजनेस करने का विचार कर रहें तो Cyber Security Knowledge से संबंधित नियम और कानून को जानकारी हासिल कर लीजिए, उसके बाद में ही इंटरनेट पर व्यापार करना शुरू आपको करना चाहिए.
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपके पास Digital Assets जरूर होना चाहिए, जिससे लोगों के समस्याएँ को Solve आसानी से कर सकते हैं.
चाहे आपके पास वेबसाइट हो, या Digital Format में Video Courses, चाहे आपके पास EBook PDF के रूप में हो सकता है, अन्य Digital Assets हो सकता है.
Digital Marketing आपको अच्छी तरह से समझ में आने के साथ साथ Practical Knowledge भी जरूर होना चाहिए.
यदि आप Digital Marketing Course करना चाहिए, तो Online Course कर सकते हैं.
अगर आपके पास Coding Skills रहेगा, तो आपको ऑनलाइन बिजनेस करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इंटरनेट पर कोई न कोई Websites बनाकर शुरू करें या दूसरों के Website पर काम करें, सभी में Computer ज्ञान के साथ Programming Skill को सीखना ही पड़ता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQs
1. ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए ?
उत्तर :- Computer, Smartphone के साथ Internet Connection केवल होना चाहिए.
2. ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए हमें कौन-सा Skills आना चाहिए ?
उत्तर :- Digital Marketing Skill के साथ Quality Content Creating Skill तो आपको समझ में आना चाहिए, जिसके द्वारा आप ऑनलाइन बिजनेस आसानी के साथ कर सकते हैं.
अगर आपको Programming Skill आती है, तो और भी बहुत अच्छा है.
अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो अब सीख भी सकते हैं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है.
आपने क्या समझा और सीखा :-
प्रिय पाठकों, हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट ऑनलाइन बिजनेस क्या है और कैसे चलता है? (What is Online Business in Hindi). पसंद जरूर आया होगा.
अपना कीमती समय बीताने के साथ अपने आप को आत्म विकसित की ओर बढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!